ASANSOL

Fosbecci पदाधिकारी मिले सीपी से, ट्रेड फेयर बाद में करने की सलाह

बंगाल मिरर, आसनसोल : शुक्रवार को फेडरेशन आफ साउथ बंगाल चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि मंडल ने  आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार से मुलाकात की । पुलिस आयुक्त के समक्ष अपनी विभिन्न मुद्दों को रखा और उनपर गहन बातचीत की । इस दौरान महासचिव सचिन राय,  बिनोद गुप्ता, अध्यक्ष आरपी खेतान, पीके गुटगुटिया भी थे। 

इस संबंध में महासचिव सचिन राय और  बिनोद गुप्ता,ने बताया कि दिसंबर के महीने में फास्बेक्की की तरफ से एक ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाने वाला है। पुलिस आयुक्त ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ट्रेड फेयर के आयोजन को थोड़े दिनों बाद करने की सलाह दी । प्रशासन के साथ हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया गया है। इस दौरान शिल्पांचल में ट्रेड लाइसेंस प्राप्त दुकानों के सामने अतिक्रमण की तरफ भी पुलिस आयुक्त का ध्यान आकर्षित किया गया । 

Local Trains Resume : महीनों बाद जानें कब से चलेंगी, क्या है निर्देश 

Leave a Reply