ASANSOL

पुण्यतिथि पर याद किए गए कविगुरु

तस्वीर: राहुल तिवारी

बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि,आसनसोल: रवीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर आसनसोल नगरनिगम की ओर से बीएनआर तथा उषाग्राम स्थित कविगुरु की प्रतिमा पर माल्यदान किया गया। यहां चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य लखन ठाकुर,  पार्षद देवाशीष बनर्जी भरत दास, श्रावणी मंडल आदि ने माल्यदान किया।   कोरोना संंकट के कारण सादगी से समारोह का आयोजन किया गया।

Leave a Reply