COVID 19West Bengal

बस एवं मिनी बस मालिकों को टैक्स में बड़ी राहत

Image Source : PTI

बंगाल मिरर, कोलकाता ः कोरोना संकट के कारण बुरी तरह से प्रभावित परिवहन व्यवस्था के कारण राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बस एवं मिनी बस मालिकों को बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार की ओऱ से घोषणा की गयी है कि राज्य में निजी बस और मिनी बस मालिकों को 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक टैक्स का भुगतान नहीं करना होगा। नवान्ना में राज्य कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने कहा कि बस, मिनी बस का टैक्स 1 अप्रैल 2020 से 30 सितंबर तक माफ किया गया है। इसके साथ ही बस वालों के 30 सितंबर तक वेस्ट बंगाल एडिशनल टैक्स तथा इस साल परमिट फीस भी माफ कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2020 तक कै टैक्स जिन्होंने भुगतान नहीं किया है। वह लोग इसका भुगतान करें , उन्हें पेनाल्टी में भी राहत मिलेगी।

Leave a Reply