ASANSOL

रेलपार में टीएमसी के दो गुटों में भिड़ंत

बंगाल मिरर, रेलपार ः आसनसोल नार्थ थानान्तर्गत बैरागी तालाब के निकट तृणमूल कार्यालय पर कब्जे को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटे आपस में भिड़ गये। जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी। सूचना पाकर उत्तर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा स्थिति को नियंत्रित किया। बताया जाता है कि कुछ सप्ताह पहले ही यहां टीएमसी का कार्यालय खोला गया था। इस कार्यालय पर कब्जा करने को लेकर टीएमसी समर्थक दो गुटों में बंट गये। गुरुवार की शाम दोनों गुट के समर्थक आपस में मारपीट करने लगे। फैज ए आम फांड़ी में शिकायत करने पहुंचे टीएमसी कार्यकर्ता रियाज आलम ने कहा कि 15 अगस्त के आयोजन तथा बूथ कमेटी को लेकर वार्ड अध्यक्ष राजा गुप्ता के नेतृत्व में वह लोग बैठक कर रहे थे। तभी 20-25 लोगों ने राजू के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय पर हमला कर दिया। वह लोग पार्टी कार्यालय पर कब्जा करने के उद्देश्य से आये थे। हमलोग 7-8 लोग थे। वह लोग 25-30 की संख्या में थे, उनलोगों एक कार्यकर्ता मो. खुर्शीद की बुरी तरह से पि्टाई कर दी। दूसरे गुट के लोगों से संपर्क न होने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।

Leave a Reply