बार लूट कांड में दो गिरफ्तार, पिस्तौल बरामद

बंगाल मिरर, (क्राइम रिपोर्टर) एस सिंह,आसनसोल : कुल्टी थाना अंतर्गत इस्को बाईपास रोड में भाजपा नेत्री सुधा देवी के एफएल आन शॉप में हुए लूटकांड में कुल्टी पुलिस द्वारा कुल्टी से मुहम्मद आफताब खान एवं प्रदीप खरवार गिरफ्तार 5 दिन के रिमांड पर लिए गए। उनके पास से 1 पिस्तौल और 1 मैगज़ीन बरामद किया। गौरतलब है कि कुल्टी थाना अंतर्गत इस्को बाईपास स्थित साक्षी रेस्टोरेंट एवं बार( चटर्जी एफ एल आन शाप) में हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलकर हथियार की नोक पर कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट की थी। अपराधी ₹30000 नगद शराब की बोतल लूट कर ले गए थे । वारदात की घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुकी थी ।

riju advt