ASANSOLASANSOL-BURNPUR

समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने गरीब युवती का विवाह कराया, 300 तिरपाल बांटे

बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोल : विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने कल्ला बाउरी पाड़ा में बिन मां-बाप की अनाथ युवती का विवाह करवाया। वह अपनी टीम के सदस्यों के साथ कल्ला बाउरी पाड़ा पहुंचे। वहां से अनाथ युवती पायल बाउरी तथा दूल्हा पिंटू बाउरी को लेकर परिजन व स्थानीय लोग कल्ला ग्राम स्थित हरिबोल मंदिर में पहुंचे जहां दोनों का विवाह संपन्न करवाया गया। इस संबंध में कृष्णा प्रसाद ने कहा कि वह जो संकल्प लेते हैं, उसे व्यर्थ नहीं जाने देते। अनाथ युवती के माता-पिता का कर्तव्य पूरा कर रीति-रिवाज के साथ दोनों का विवाह करवाया गया। साथ ही बेटी विदाई की रस्म को पूरा करते हुए विवाह सामग्री देकर उन्होंने विदाई करवाई। वर-वधू ने भी उन्हें पिता समान सम्मान देते हुए उनके चरण स्पर्श किया। आसपास के लोगों ने उनके इस नेक काम की काफी प्रशंसा की। वही दूसरी ओर आरके डंगाल में अशोक रुईदास की मां का देहांत होने के बाद अर्थाभाव में शव का दाह-संस्कार की तैयारी नहीं होने की खबर सुन वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीकृष्ण मिश्रा ने समाजसेवी कृष्णा प्रसाद को सूचना दी। सूचना पाकर वे आरके डंगाल पहुंचे। मृतका के बेटे को अंतिम संस्कार की समस्त सामग्री की व्यवस्था करवाई। इसके अलावा आर्थिक मदद की। इसके बाद वृद्धा के शव को अंतिम संस्कार के लिए कल्ला श्मशान घाट ले जाया गया। वही बरसात को ध्यान में रखते हुए शिल्पांचल के तमाम इलाकों में जरूरतमंद और असहाय लोगों के लिए जिनका घर टाली और अल्बेस्टर से बना हुआ हैं, उनके लिए तिरपाल वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है , इसी क्रम में कल्ला अपांजन क्लब में 300 लोगों के बीच सामाजिक दूरी का पालन करते हुए तिरपाल वितरित किया गया ।

Leave a Reply