ASANSOLKULTI-BARAKARWest Bengal

पुलिस ने आदिवासी समाज के वरिष्ठ नागरिकों एवं मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

बंगाल मिरर, संजीव यादव, कुल्टी: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर कुल्टी थाना पुलिस द्वरा समाज के प्रति अपनी कर्तव्य का पालन करने के अलावा भी समजिम कार्य मे बढ़ चढ़ कर हिसा लेते देखे जाते है आदिवासी को बढ़ावा देने के लिए कुल्टी थाना द्वरा आदिवासी दिवस पर आदिवासी वरिष्ट नागरिको को एवं
माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को कुल्टी पुलिस की ओर से फूलों का बुके मिठाई देकर सम्मानित किया गया।कुल्टी थाना प्रभारी सोमनाथ भट्टाचार्य ने थाना परिसर एवं चौरंगी फाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें उपहार प्रदान किया।आदिवासी दिवस पर कुल्टी पुलिस की ओर से उक्त बोर्ड की परीक्षा में आदिवासी समाज के छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया । कुल्टी थाना प्रभारी सोमनाथ भट्टाचार्य ने कहा कि आदिवासी समाज के बच्चों को शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच रखना होगा।उन्होंने कि इस समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में हर संभव सहायता की जायेगी।इस कार्यक्रम को आयोजित करने को लेकर आदिवासी समाज के अलावा विभिन्न समाज के लोगों ने कुल्टी पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।वही आदिवासी समाज के छात्र छात्राओं ने पुलिस प्रशासन को विश्वास दिलाया कि शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से लागु की गयी योजनाओं का लाभ उठाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चौरंगी पुलिस प्रभारी अनन्त राय सहित सभी पुलिसकर्मियों एवं सीपीवीएफ के जवानों ने अहम भूमिका पालन की।

Leave a Reply