धमकियों से नहीं रूकनेवाला, करता रहूंगा समाजसेवा ः कृष्णा प्रसाद


बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल के विशिष्ट समजासेवी कृष्णा प्रसाद द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों में दी जा रही बाधा को लेकर उनका दर्द एक बार फिर छलक उठा। सोमवार को वार्ड 13 के बागबंदी एवं काखैया इलाके में गरीबों को राशन एवं तिरपाल वितरण के दौरान भावुक होकर कृष्णा प्रसाद ने कहा कि यहां होनेवाले कार्यक्रम को बाधित करने के लिए काफी कोशिश की गयी। कई दिनों से लोगों को धमकाया एवं भड़काया जा रहा था, कल रात से लेकर आज सुबह कार्यक्रम से पहले तक धमकियां जारी थी। लेकिन यहां के लोगों के प्यार व सहयोग के कारण यह आयोजन सफल हुआ। उन्होंने कहा कि मैं धमकियों से डरनेवाला या रूकनेवाला नहीं हूं, मैं समाजसेवा करता रहूंगा। मैं बिना किसी स्वार्थ के लिए गरीब जनता की सेवा कर रहा हूं। यह जारी रहेगा।
