ASANSOLASANSOL-BURNPUR

बर्नपुर के रहमतनगर में स्कूटी हटाने को लेकर विवाद में वृद्ध की हत्या

फोटो -उज्जवल दासगुप्ता

बंगाल मिरर, उज्जवल दासगुप्ता, बर्नपुर ः हीरापुर थाना क्षेत्र के बर्नपुर के रहमतनगर के चासापट्टी इलाके से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां सिर्फ स्कूटी हटाने को लेकर हुए मामूली विवाद में एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या का आरोप उनके पड़ोसियों पर ही लगाया जा रहा है। मृतक का नाम मो. नबी हुसैन(76) बताय़ा जाता है। मृतक के पुत्र अनवर हुसैन ने बताया कि सुबह उनके घर के पास ही एक स्कूटी खड़ी थी। वह लोग पानी भरने के लिए पाइप लगा रहे थे, इसके लिए स्कूटी हटाने को कहा तो पड़ोसियों ने मारपीट शुरू कर दी। पहले चरण में परिजनों से मारपीट के बाद मामला शांत हो गया था। कुछ देर बाद उनलोगों ने गुंडे लाकर घर पर हमला कर दिया। इस हमले में उनके वृद्ध पिता मो. नबी हुसैन की मौत हो गयी। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था। वहीं हमलावर फरार बताये जा रहे हैं।

Leave a Reply