ASANSOLCOVID 19DURGAPUR

आसनसोल के पेट्रोल पंप डीलर कोरोना पॉजिटिव, दुर्गापुर में एक ही परिवार के 11 संक्रमित

बंगाल मिरर, आसनसोल ः आससनसोल शहर के एक बड़े और प्रसिद्ध पेट्रोल पंप के डीलर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से उन्हें बुखार एवं अन्य परेशानी थी। दो दिन पहले उनकी कोरोना जांच की गयी थी। सोमवार को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। फिलहाल उनका इलाज दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं दुर्गापुर में बेनाचिट्टी गुरुद्वारा रोड इलाकेे में एक ही परिवार के 11 लोग संंक्र्मित पाये जाने के बाद पूरे िइलाके मेंं हड़कंंप मचा हुआ हैै। बतायाा जाता हैै कि परिवार काा एक व्यक्ति निजी कारखाने में काम करता है. कुछ दिन पहले उसके तबीयत खराब हुयी थी जिसके बाद जांचं हहोोनने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। उसके परिववार केे 16 ससदस्य की जांच की गयीथी ।।. कुल मिलाकर 11 लोग पॉजिटिव ममिले हैं।

Leave a Reply