ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

सीआईएसएफ ने जब्त किया 11 टन कोयला

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुडिया:ईसीएल के श्रीपुर सीआईएसएफ द्वारा श्रीपुर क्षेत्र के जामतोला इलाका में छापामार कर 11 मैट्रिक टन चोरी कर जमा अवैध कोयला को जब्त किया गया।वही जब्त सभी अवैध कोयला को कागजी कार्रवाई के बाद ईसीएल प्रबंधन को सौंप दिया गया।वही इस छापामारी अभियान का नेतृत्व श्रीपुर सीआईएसएफ कैंप के इंस्पेक्टर एके सिंह,सीआईएसएफ क्राइम विभाग के सौरभ चन्द्रा द्वारा किया गया।सीआईएसफ श्रीपुर कैम्प प्रभारी इंस्पेक्टर एके सिंह ने बताया कि सीआईएसएफ सीतलपुर के समादेस्टा मिथिलेश कुमार के आदेश के अनुसार यह अभियान चलाया गया तथा आगे भी इस तरह का छापामारी अभियान चलता रहेगा।उन्होंने बताया कि श्रीपुर क्षेत्र के जामतोला इलाका में कोयला चोरों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से चोरी कर कोयला को जमा किया था।वही जब सीआईएसएफ सीतलपुर के समादेस्टा को इसकी जानकारी मिला तो उन्होंने आदेश दिया की चोरों ने कोयला चोरी कर जमाकर रखा है।वही उनके आदेश के बाद यह छापामारी अभियान चलाया गया और जमा किया गया 11 मैट्रिक टन अवैध कोयला जप्त का ईसीएल श्रीपुर रेलवे साइडिंग डिपो में जमा कर दिया गया।अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ सीआईएसएफ द्वारा चलाए गए इस अभियान से अवैध कोयला कारोबारियों में व्यापक हडकंप मचा हुआ है।

Leave a Reply