Nationalसाहित्य

अब मुशायरे में नहीं सुनाई देंगे राहत, मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन

Photo courtesy the lallantop.com

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता:कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन हो गया । उनके निधन पर शिल्पंचल के साहित्यकारों में भी मायूसी है । मंगलवार सुबह ही राहत इंदौरी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी कि उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई ।उनको मध्य प्रदेश के इंदौर में देर रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका निधन हो गया। हालांकि उनकी मौत का कारण दिल का दौरा पड़ा बताया जा रहा है वह कई बार आसनसोल में आए भी थे उनके निधन पर तृणमूल नेता गुलाम सरवर साहित्यकार सृन्जय डॉ कृष्ण कुमार श्रीवास्तव मनोज यादव अब्दुल मुनाफ इलियासी नवीन चंद्र सिंह मुकेश झा पार्षद वसीम उल हक आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

Leave a Reply