गांजा तस्करी का भंडाफोड़, 332 किलो गांजा समेत 5 गिरफ्तार


बंगाल मिरर, ऋषि गुप्ता, आसनसोलः आसनसोल शिल्पांचल गांजा तस्करी के एक और बड़े गिरोह का भंडाफोड़ आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस की टीम ने किया है। कन्यापुर फांड़ी पुलिस ने 330 किलो गांजा समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। कन्यापुर फांड़ी में प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस उपायुक्त(सेंट्रल) सायक दास ने बताया कि कन्यापुर फाड़ी, नार्थ थाना एवं जहांगिरी मोहल्ला फांड़ी ने गुप्त सूचना के आधार पर नार्थ थाना क्षेत्र के जुबली मोड़ में 330 किलो गंजा से भरा दो गाड़ी जब्त किया। जिसमें सात तस्करों में पाँच अपराधी पकडा गया और दो फरार हो गये । गिरफ्तार पांच अपराधी में तीन पश्चिम बर्द्धमान जिला के और एक 24 परगना के सोदपुर और एक मउ यूपी के रहने वाला बताया गया है। इसके कुछ दिनों पहले ही जामुड़िया में भारी मात्रा में गांजा तथा नकदी पुलिस ने पकड़ा था। इस दौरान एसीपी, नार्थ थाना प्रभारी शान्तनु आधिकारी,कन्यापुर प्रभारी करतार सिंह,एएसआई शिव संकर बसाक आदि मौजूद थे।
