ASANSOLASANSOL-BURNPURRANIGANJ-JAMURIAराजनीति

जामुड़िया सीट जीतना ही लक्ष्य ः अभिजीत घटक

जामुड़िया में बैठक
जामुड़िया में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते अभिजीत घटक

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़ियाःआसनसोल नगरनिगम के मेयर परिषद सदस्य सह बांग्लार गर्व ममता के को-आर्डिनेटर अभिजीत घटक(क्रीड़ा एव सांस्कृतिक) ने जामुड़िया के थाना मोड़ हनुमान मंदिर स्थित नवनिर्मित तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में जामुड़िया ब्लॉक 1 के तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एक सांगठनिक बैठक किया।इस मौके पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी चुनाव संगठन के बिना नहीं जीता जा सकता है इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी को अभी से ही कमर कस कर मैदान में उतर जाने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि भाजपा जैसी साम्प्रदायिक दल लोगो को गुमराह करने के लिए तरह तरह के हथकंडा अपनाएगी।इस कारण अभी से ही सभी कार्यकर्ताओं को आम जनता के साथ मिलकर उनके दुख दर्द को समझना चाहिए ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को जामुड़िया विधानसभा सीट जिताकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उपहार स्वरूप भेंट करना है।इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक दास ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस आम लोगों की पार्टी है।आम जनता इस बार तृणमूल कांग्रेस को जामुड़िया में जीत दिलाएगी इस बात का उन्हें पूरा विस्वास है।इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस नेता बिकास नोनिया,पार्षद प्रभात बनर्जी,तारकेश्वर सिंह,सुजय चटर्जी,मुन्ना अंसारी,सलीम अख़्तर,सचिनाथ चक्रवर्ती,शेख भुट्टो,स्वप्न रुइदास,राजू यादव,मोहम्मद कैप्टन,साधन बाउरी पार्षद रामचंद्र नोनिया,पिन्टु दत्त,राहुल मुखर्जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply