ASANSOL

कुल्टी यूथ फोरम ने बराकर में किया रक्तदान शिविर का आयोजन

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर ः कुल्टी युथ फोरम द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन बराकर कल्यानेश्वरी रॉड स्थित अग्रसेन भवन में किया गया । फुटबॉल प्रेमी दिवश के रूप में मनाया गया जिसका उद्धघाटन फीता काट कर बराकर चेम्बर ऑफ कोमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने संजुक्त रूप से किया । फॉर्म के सचि तुसार कांति मुखर्जी ने कहा कि आज से लगभग 40 वर्ष पूर्व मोहन बगान और ईस्ट बंगाल खेला के दौरान हुए भगदड़ में कई लोगो की जाने गई थी जिसकी याद फॉर्म द्वरा रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाता है उपस्थित सदस्यों ने सहीद बेदी पर माल्या अर्पण कर श्रधंजलि दिया इस अवसर पर बराकर चेम्बर ऑफ कोमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने कहा कि रक्त दान करने वाले व्यक्ति बड़ामहान होते है और रक्त दान करने से शरीर मे रक्त की कमी नही होती फार्म के संजोयक देबू अधिकारी ने आये हुए अतिथियों को बुके देकर समानित किया तथा कहा रक्त सग्रह कर आसनसोल जिला स्प्ताल भेज जायगा ।
रक्त संग्रह करने आसनसोल महकमा स्प्ताल ब्लड बेक से मेडिकल टेक्नीशियन गौतम नायक बिकाश बक्शी ,काउंसलर भस्कर मण्डल ,पहुचे रहे कार्यक्रम में बिसेस रूप से शंकर शर्मा,अर्जुन अग्रवाल,किरीट झाला,चरण सिंह,जयदीप मुखर्जी,पवन चौबे,बाबू धर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply