ASANSOLव्यापार जगत

महावीर स्थान में संजय भकत को दी गयी श्रद्धांजलि

बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोल : सार्वजनीन दुर्गपूजा महावीर अखाड़ा , महावीर स्थान के अध्यक्ष, महावीर स्थान मंदिर जीणोद्धार कमिटी के सक्रिय सदस्य एवं आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के लाइफ टाइम सदस्य संजय भकत की शोकसभा शनिवार शाम को महावीर स्थान मंदिर के प्रागंण में अयोजित की गयी। शोकसभा में राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक, मेयर  जितेन्द्र तिवारी, पार्षद उमा सराफ, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, संस्था के सचिव अरविंद साव, श्री श्री गणेश पुजा समिति के सचिव संजय जालान, दुर्गापुजा कामेटी के कोषाध्यक्ष  विवेक वर्णवाल, अंकित खेतान एवं समस्त संस्था के सदस्यों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी ।

Leave a Reply