ASANSOLराजनीति

रेलपार में भाजपा की तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

बंगाल मिरर, आसनसोल : : देश के 74वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर भाजपा की ओर से स्वाधीनता संग्राम में देश के लिए अपना बलिदान देने वाले देशभक्तों की स्मृति में रेलपार में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था इसमें 200 मीटर तिरंगा लेकर शोभायात्रा निकाली गयी। इस मौके पर भाजपा नेता बापी साहा ने बताया कि भाजपा की ओर से अद्भुत शोभायात्रा निकाली गयी। देश की आजादी की लड़ाई में शहीद हुए देशभक्तों की स्मृति व उनके सम्मान के लिए 200 मीटर लंबा तिरंगा लेकर शोभायात्रा निकाली गयी।अद्भुत तिरंगा शोभायात्रा तपसी बाबा मंदिर से शुरू होकर रेलपार की परिक्रमा करते हुए रेलपार बरुआ बाजार के पास समाप्त हुई। इस दौरानभाजपा नेता शंकर चौधरी, पार्षद बिगु ठाकुर, भाजयुमो नार्थ मंडल एक अध्यक्ष चिन्टू शर्मा, उपाध्यक्ष अविराज शर्मा, अरिजीत शर्मा, अभिनव गुप्ता, अमन प्रसाद, रॉकी साव, गौतम दास दिलीप प्रसाद समेत सैकड़ों भाजपा समर्थक उपस्थित थे।

Leave a Reply