कोरोना ने ली आईएसपी के ठेकेदार यूनियन नेता की जान
बंगाल मिरर, बर्नपुर: बर्नपुर स्थित सेल आईएसपी के ठिकेदार यूनियन के सेक्रेटरी का निधन कल रात कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेलिटी हॉस्पिटल में हो गया। वह कॉरोना पॉजिटिव थे और काफी समय से उनका इलाज कोलकाता के ही देसुन हॉस्पिटल में चल रहा था , कल ही उनका ट्रांसफर बेहतर इलाज के लिए देसुन हॉस्पिटल से मेडिका सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल कोलकाता में कराया गया था।उनके निधन से एसपी के ठेका कर्मियों में शोक का माहौल है विभिन्न यूनियनों की ओर से उनके निधन पर गहरा शोक जताया गया