ASANSOLASANSOL-BURNPURCOVID 19RANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

बैंक आफ बड़ौदा आसनसोल की महिला कर्मी संक्रमित, मचा हड़कंप

बंगाल मिरर, आसनसोल ः बैंक आफ बड़ौदा के आसनसोल जीटी रोड स्थित मुख्य शाखा में महिला कर्मी के कोरोना संक्रमित पाये जाने से हड़कंप मच गया है। एक ओर जहां बैंक के अधिकारी एवं कर्मी दहशत हैं, वहीं ग्राहकों की भी चिंता बढ़ गयी है। महिला कर्मी के पाजिटिव पाये जाने के बाद बैंक के अन्य कर्मियों के जांच की तैयारी की जा रही है। हालांकि बैंक प्रबंधन का कहना है कि उक्त महिला कर्मी बीते कई दिनों से शाखा में नहीं आ रही है। शाखा के मुख्य प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने कहा कि एक महिला कर्मी संक्रमित मिली है। हालांकि वह बीते कई दिनों से छुट्टी पर है। उच्च अधिकारियों से बातकर स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार जो भी कार्रवाई है की जायेगी। गौरतलब है कि रानीगंज में एक दिन पहले ही स्टेट बैंक आफ इंडिया के 9 कर्मी पॉजिटिव पाये गये थे। जिसके बाद शाखा में कामकाज बंद कर दिया गया।

Leave a Reply