ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANखबर जरा हट के

आज विश्व फोटोग्राफी दिवस पर विशेष

रिक्की बाल्मीकि, सलानपुर

पूरी दुनिया में हर साल 19 अगस्त को ‘विश्व फोटोग्राफी दिवस’ मनाया जाता है। इस अवसर पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों फोटोग्राफी करते हैं जैसे मोबाइल या कैमरे द्वारा अपने कुछ ऐसे समय जिसे अपनी कुछ ऐसे पल जो लगता है कि यह पूरी लाइफ हमारे जीवन में एक यादगार बनकर रह जाए तब हम लोग मोबाइल कैमरे से या कैमरे द्वारा उस पल को फोटो खींचकर अपनी यादों में रख लेते जीवन से मृत्यु तक हम लोगों की एक याद की तरह एक खूबसूरत पल की तरह रखना चाहते हैं जब कोई जन्म लेता है तब भी एक कैमरे जन्मदिन के मौके पर एक कैमरे वाले को बढ़ाकर फोटो शूट होता है और मृत्यु के समय में भी एक कैमरे वाले को उस पल को याद रखने के लिए फोटो खींच कर रखा जाता है ठीक जीवन से मृत्यु तक का हम लोग एक पल किसी को याद करने के लिए उसकी तस्वीर एक कैमरे द्वारा खिंचवा कर रखते हैं शादी समारोह या जन्मदिन या किसी भी तरह का घर ने प्रोग्राम हो हम लोग उस पल को याद रखने के लिया फोटो खिंचवा कर रखते हैं चाहे नेता हो अभिनेता हो और भी खिलाड़ी हो सब कैमरे के सामने आने चाहते हैं क्योंकि इससे आपकी हर छवि देखें जाती है कैमरे द्वारा अच्छाई और बुराई की भी पर्दाफाश किया जाता है कुछ समय पूरे दिन नया कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं ठीक हम लोगों के भारत में भी इस महामारी में बहुत दिक्कत सामने करनी पड़ रही है जैसे 2020 मार्च में कोरोना वायरस की वजह से भारत में कितनी ही शादी समारोह या जन्मदिन समारोह किसी भी तरह का प्रोग्राम नहीं हुआ जिस वजह से फोटोग्राफर और स्टूडियो वालों लोगों को बहुत ही दिक्कत की सामना करने पड़े

Leave a Reply