ASANSOL

रिमांड पर गया गणपति ज्वेलर्स लूट कांड का सरगना अजय

Ganpati jewellers file photo
file photo

बंगाल मिरर, एस सिंह,( क्राइम रिपोर्टर)आसनसोल आज गणपति जेवेल्लेर्स डकैती कांड के मुख्य अभियुक्त अजय राम को आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने आसनसोल सीजेएम अदालत में पेस कर 13 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। इसके पूर्व आसनसोल जेल में उसकी शिनाख्त परेड भी करायी गयी। पुलिस उसे लेकर मुंगेर, झरिया, राजगीर, नालंदा ,पटना, बिहारसरीफ, चौपारण जायेगी जहाँ वह इतने दिनों तक छिपा बैठा था एवं लूट का माल लेकर चंदनकियारी गया था। जहाँ एक ग्रामीण की हत्या इस गिरोह ने कर दी थी तथा अभी तक राजेश राम, ओम प्रकाश रवानी उर्फ़ गुड्डू, दीपक सिंह, डब्लू सिंह गिरफ्तार होकर आसनसोल जेल में कैद हैं । यह डकैती का मामला अब दो राज्यों के मध्य फंस गया है एक आसनसोल में 19 फरवरी 2020 को जहाँ डकैती हुई दूसरा झारखण्ड के बोकारो स्तिथ चन्दनक्यारी में जहाँ गणपति जेवेल्लेर्स में डकैती का लूट का माल बटवारा में गिरोह ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी एवं 2 गंभीर रूप से घायल हो गए थे वैसे जानकारों का मानना है की चूँकि यह डकैती हुए 6 माह बीत चुका है एवं गिरोह के सदस्य पेशेवर है इस लिये पुलिस कोलूट का माल बरामद करने में काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है।

Leave a Reply