ASANSOLराजनीति

सड़क पर बने गड्ढों में पौधारोपण कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया राजीव गांधी का जन्मदिन

congress protest
photo sujit balmiki

बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल :

आसनसोल : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन के अवसर पर आसनसोल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाया। दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के जन्मदिन के अवसर पर आसनसोल शहर के अलग-अलग हिस्सों में पौधारोपण करने का फैसला किया। लेकिन आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 15 अंतर्गत शीतला बन सारडी इलाके से होकर जब वे लोग गुजर रहे थे, तो सड़क की बदहाली देख वे खुद को नहीं रोक पाए। इस दौरान सड़क में बने बड़े-बड़े गड्ढों और उस में जमा पानी को देख कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन गड्ढों में ही पौधारोपण करना शुरू कर दिया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वर्षों से इस सड़क की हालत काफी खराब है और इसका निर्माण नहीं कराया गया है। इस सड़क पर सड़क पर गड्ढे ज्यादा है जिनमे पानी भर गया है। इसी को देखते हुए हम लोगों ने आज यहां पौधा लगाने का फैसला किया।

Leave a Reply