ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANDURGAPURKULTI-BARAKARNationalPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजे जाएंगे दुर्गापुर के शिक्षक डॉ. कलीमुल हक

डा. कलीमुल हक

बंगाल मिरर, इंद्र भूषण झा, दुर्गापुर : दुर्गापुर समेत पूरे पश्चिम बर्दवान जिले के लोगों के लिए गर्व की बात है कि नेपालीपाड़ा हिंदी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉक्टर कलीमुल हक का चयन इस वर्ष राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए हुआ है । इस वर्ष देश के कुल 47 शिक्षकों को राष्ट्रपति सम्मान से नवाजा जाएगा। इसमें पश्चिम बंगाल के मात्र 2 शिक्षक ही शामिल हैं । अलीपुरद्वार की मिसा घोषाल और पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर स्थित नेपालीपाड़ा हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉक्टर कलीम उल हक। उन्हें यह सम्मान मिलने से सिलपंचल के लोगों में खुशी का माहौल है वह तृणमूल शिक्षक संगठन से भी जुड़े हुए हैं। उन्हें सम्मान के लिए चुने जाने पर तृणमूल सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजीव मुखर्जी ,मुकेश झा समेत अन्य ने बधाई दी है।

Leave a Reply