ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANCOVID 19DURGAPURKULTI-BARAKARNationalWest Bengal

राज्य में सितंबर में भी होगा लॉकडाउन, अनलॉक 4 में चल सकती है ट्रेन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी(फाइल फोटो)

बंगाल मिरर, कोलकाता ः कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सितंबर में भी अलग-अलग दिनों को लॉकडाउन होगा। वहीं सबकुछ ठीक रहा तो लोकल और मेट्रो ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो सकता है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नबान्न में प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि राज्य में सितंबर महीने में 7(सोमवार), 11(शुक्रवार) तथा 12(शनिवार) को लॉकडाउन रहेगा। वहीं कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 20 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। वहीं 20 सितंबर के बाद पुनः बैठकर स्थिति के अनुसार लॉकडाउन की तिथियां घोषित की जायेगी। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में मेट्रो तथा लोकल ट्रेनों के परिचालन पर उन्हें आपत्ति नहीं है। इसके लिए केन्द्र सरकार राज्य सरकार से बात करे। वहीं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ट्रेनों का परिचालन हो, हालांकि इसे चरणबद्ध तरीके से चालू किया जाये। उन्होंने कहा कि फिलहाल शिक्षण संस्थान नहीं खुलेंगे। 20 सितंबर के बाद इस पर फैसला होगा। वहीं सरकार ने 6 शहरों से विमानसेवा पर लगी रोक हटा ली है। अब दिल्ली, मुंबई, पुणे, सूरत आदि शहरों से हवाई सेवा एक सितंबर से सामान्य हो जायेगी।

Leave a Reply