ASANSOLASANSOL-BURNPUR

कोरोना संकट में निगमकर्मियों ने सराहनीय कार्य किया ः मेयर

आसनसोल नगरनिगम मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग की ओर से निगम कर्मियों की कोरोना जांच के लिए चल रहे  कैंप का मेयर जितेन्द्र तिवारी ने शुक्रवार को निरीक्षण किया।
नगरनिगम में कोरोना जांच का जायजा लेते मेयर जितेन्द्र तिवारी

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग की ओर से निगम कर्मियों की कोरोना जांच के लिए चल रहे कैंप का मेयर जितेन्द्र तिवारी ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। उनके साथ मेयर परिषद सदस्य दिव्येंदु भगत, एनयूएचएम प्रभारी वसीम उल हक आदि मौजूद थे। मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान निगम कर्मियों ने काफी अच्छा कार्य किया है। जान जोखिम में डालकर नगरनिगम के सैनिटेशन समेत विभिन्न विभाग के कर्मियों ने काम किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर सभी कर्मियों की निशुल्क कोरोना जांच के लिए कैंप लगाया गया है। जिसमें सभी कर्मियों की जांच की जायेगी। अगर कोई कर्मी संक्रमित पाया जाता है तो स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार कदम उठाये जायेंगे। अगर निगेटिव आता है तो अच्छी बात है। । गौरतलब है कि बीते 26 अगस्त को  यहां करीब एक सौ निगम कर्मियों ने कोरोना जांच करायी थी।

Leave a Reply