ASANSOL

जिले में 4 हजार के पार कोरोना, 35 की मौत

3196 का स्वस्थ होना राहत की बात

Asansol Durgapur news

बंगाल मिरर(Bengal Mirror), (Asansol-Durgapur News) : पश्चिम बर्द्धमान जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 हजार के पार पहुंच गयी है।राहत की बात यह है कि 4 हजार में में से करीब 32 सौ लोग स्वस्थ हो चुके हैं यानि कि लगभग 80 फ़ीसदी संक्रमित स्वस्थ हुए हैं

गुरूवार की शाम जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में  एक एक और की मौत कोरोना से हो गयी। वही कुल 58 पॉजिटिव मिले जबकि 75 संक्रमित स्वस्थ हुए।

जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 4015 पहुंच गयी है। वहीं जिले में 75 पाजिटिव ठीक भी हुये है। जिले में एक्टिव मरीज 784 तथा स्वस्थ होनेवाेले मरीजों की संख्या 3196 है।

वहीं अब तक 35 लोगों  की मौत हो चुकी है।

बंगाल मिरर द्वारा शिल्पांचलवासियों से आग्रह किया जाता है कि आप सभी सावधान एवं सतर्क रहें। कोरोना अब गली-मोहल्लों तक पहुंच चुका है। इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। नियमित रूप से मास्क का इस्तेमाल करें। हाथ धोते रहे और सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल करे। स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *