ASANSOLधर्म-अध्यात्म

महावीर स्थान में सादगी से मनेगी दुर्गापूजा

सोमनाथ गोराई बने दुर्गा पूजा अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष, सोशल मीडिया पर होगा पूजा का प्रसारण
Asansol News
बैठक को संबोधित करते अरविंद साव

बंगाल मिरर, आसनसोल: सार्वजनीन दुर्गापुजा महावीर अखाड़ा
महावीर स्थान, जी.टी.रोड आसनसोल की बैठक
वृहस्पतिवार संध्या दुर्गापुजा आयोजन हेतु किया गया । सर्वप्रथम अध्यक्ष संजय भकत एवं श्याम लाल केडिया के याद में एक मिनट का मौन रखा गया । तत्पश्चात संस्था के नये अध्यक्ष सोमनाथ गोराई को सर्वसम्मति से चुना गया साथ ही कार्यकारणी अध्यक्ष रविन्द्र पंसारी का चयन गया।

कोषाध्यक्ष विवेक वर्णवाल एवं अंकित खेतान के द्वारा विगत वर्ष के वार्षिक कार्यक्रमो का आय-व्यय का विवरण दिया गया । इस वर्ष पुजा सम्बन्धी बातों मे चर्चा किया गया है । संस्था इसवर्ष पुजे को छोटे रुप मे मनायेंगी । सरकार द्वारा निर्देशित सभी पाहलु को ध्यान मे रखकर पुजा मानाने मे विशेष चर्चा की गई । इस वर्ष पुजा को ऑनलाइन के माध्यम से प्रसारित करने पर विचार-विमर्श किया गया साथ कारोना वाइरस के प्रकोप से सबका निदान हो एवं समस्त मानव जाति का कल्याण हेतु चंडीपाठ, नामजप एवं महाआरती का अयोजन किया जा रहा है ।

इस वर्ष फेशबुक और यूट्यूब के माधयम पुजा का सीधा प्रसारण का निर्णय लिया गया है । तीन दिन का भंडारा किया जायेगा । सभा का संचालन सचिव श्री अरविंद साव ने किया । इस सभा को सफल बनाने मे श्री अनिल जलान, विजय शर्मा, महिन्द्रा कुंद्रा, अरुण शर्मा, दिलबाग सिंह गंभीर, अनिल भगत, दीपक गुप्ता, शिव प्रसाद वर्मण, मुरली भगत, भुनेश भगत, अशीष भकत, नवीन साहा, शंकर भकत, राधेश्याम साव आदि सदस्य उपस्थित रहें ।

Leave a Reply