ASANSOL

मंत्री ने वार्ड 29 में बांटे 150 तिरपाल

मंत्री मलय घटक
वार्ड 29 में तिरपाल वितरण करते मंत्री मलय घटक

बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल निगम के वार्ड संख्या 29 में टीएमसी नेता राजा गुप्ता के नेतृत्व में तिरपाल वितरण कार्यक्रम रविवार की शाम आयोजित किया गया। यहां मुख्य अतिथि राज्य के श्रम विधि व कानून मंत्री मलय घटक के हाथों 150 लोगों को तिरपाल दिया गया। मौके पर ब्लाक अध्यक्ष उत्पल सिन्हा, गोपाल लाल, गौरव कुशवाहा, बिनोद प्रसाद आदि मौजूद रहे।

मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि कोरोना महामारी और लॉक डाउन के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए है। केंद्र सरकार सिर्फ अस्वासन दे रही ही कोई कार्य नही कर रही, ठीक इसके विपरीत राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस आपदा के समय सभी के साथ खड़ी है। उन्होंने लोगो निशुल्क चावल छह माह तक देने की घोषणा की है। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि मोदी को चुनौती देने वाली कोई नेता देश मे है तो वह केवल मुख़्यमंत्री ममता बनर्जी है। दूसरी और देश अन्य राज्य के नेता मोदी के खिलाफ बोलने की हिम्मत नही जुटा पाते है। ममता बनर्जी निडर और मुखर है जो सच है उसे कहने से कभी पीछे नही हटती है। आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल तेज़ी से विकास की ओर बढ़ रहा है।

Leave a Reply