मुख्यमंत्री ने टीपीटीए अध्यक्ष को पत्र देकर जताया आभार
शिक्षक संगठन ने राज्य में 4 करोड रुपए दिया अनुदान
बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, आसनसोल : करोना काल की विकट परिस्थिति में सारे देश और राज्यों में लोग त्राहि-त्राहि कर रहे थे उस समय ममता बनर्जी के आवाहन पर पश्चिम बंगाल तृणमूल प्राथमिक शिक्षक समिती और पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति श्री अशोक रुद्र के मार्गदर्शन में सामाजिक कार्यों के लिए आगे आया। और लगातार 5 महीने तक कुछ ना कुछ समाज की भलाई के लिए लोगों की भलाई के लिए काम करते रहे। संगठन ने करीब चार करोड़ रूपया चंदा इकट्ठा कर ‘CM Relief Fund’जमा किया।
पूरे राज्य में 120 रक्तदान शिविर का आयोजन कर एक इतिहास रचा। पूरे राज्य में गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए ‘community kitchen’के द्वारा उन्हें भोजन कराया गया। पूरे राज्य में जरूरतमंद लोगों के लिए 3 लाख पैकेट खाद्य सामग्री वितरित की गई। आम्फान पीड़ितों की सहायता हेतु 13 लाख की राहत सामग्री सुंदरवन इलाकों में भेजा गया। विभिन्न ब्लॉकों में संगठन के द्वारा लाखों मास्क वितरित किया गया। इन सब कामों को देखते हुए पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने खुद काफी प्रशंसा की और श्री अशोक रुद्र के हाथों प्रशंसा पत्र भिजवाया है और संगठन के शिक्षकों को इन सामाजिक कार्यों के लिए और शिक्षक दिवस की बधाई दी है। मुख्यमंत्री के हाथों प्रशंसा प्राप्त करना संगठन के लिए एक गौरव की बात है इससे संगठन में एक नई ऊर्जा का संचार होगा और अधिक सामाजिक कार्य करने के लिए शिक्षक प्रेरित होंगे। श्री अशोक रुद्र वेस्ट बंगाल तृणमूल प्राथमिक शिक्षक समिति के स्टेट प्रेसिडेंट है और WBTSTA के अभिभावक है। उन्हीं की निगरानी सहयोग और मार्गदर्शन में सारा कार्यक्रम हुआ उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है।