ASANSOLCOVID 19KULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIA

कल्याणपुर हाउसिंग के मां-बेटे की मौत, कोरोना संक्रमित

मृतक का नियामतपुर में सब्जी का कारोबार था
asansol news
covid 19 logo

बंगाल मिरर, आसनसोलः आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत कल्याणपुर हाउसिंग निवासी मां, बेटे की मौत इलाज के दौरान कुल दुर्गापुर के एक अस्पताल में हो गई। वह दोनों कोरोना संक्रमित थे । परिजनों का आरोप है कि आसनसोल के निजी अस्पताल में चिकित्सा के दौरान लापरवाही बरती गई। वह लोग इसे लेकर मामला करेंगे ।

बताया जाता है कि तृणमूल से जुड़े रेलकर्मी के भाई एवं मां काफी दिनों से बीमार थे । उनका इलाज कन्यापुर स्थित एक अस्पताल में चल रहा था। चिकित्सक ने उन्हें कोरोना जांच पहले नहीं करने को बोला। लगातार इलाज करते गए, उनकी हालत बिगड़ने के बाद रेफर कर दिया। उनलोगों ने काफी पैरवी लगाकर दोनों को दुर्गापुर अस्पताल में भर्ती कराया था। दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। दोनों ने इलाज के दौरान दुर्गापुर में ही दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है । वहीं परिजनों का आरोप है कि आसनसोल के जिस अस्पताल में भर्ती थे। वह लोग उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply