ASANSOL

आसनसोल के मेयर कोरोना पॉजिटिव

अनूप, गौरव भी संक्रमित
Asansol News)
Mayor jitendra Tiwari(File photo)

बंगाल मिरर, (Bengal Mirror Exclusive),आसनसोल ः आसनसोल के मेयर सह पांडेश्वर विधायक व टीएमसी जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। उनके साथ ही उनके दो करीबी भी कोरोना संक्रमित हुए है। संक्रमित होनेवालों में उनके करीबी गौरव गुप्ता तथा मित्र अनूप चट्टराज शामिल है। फिलहाल सभी होम आइसोलेशन में है। वहीं उनका इलाज चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि इसके पहले आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस के पुलिस कमिश्नर पॉजिटिव पाये गये थे। वहीं तृणमूल कांग्रेस के कई नेता भी संक्रमित हुए थे। मेयर के संपर्क में हाल के दिनों में आये लोग भी कोरोना जांच करायेंगे। बीते 10 सितंबर को ही अग्निकन्या भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मेयर मौजूद थे। उनके साथ राज्य के मंत्री मलय घटक एवं अन्य जिला नेता भी मौजूद थे। मेयर के संक्रमित होने के बाद से शिल्पांचल में हड़कंप मच गया है। फिलहाल सभी उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। बंगाल मिरर की पूरी टीम भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना ईश्वर से करती है।

Leave a Reply