टीएमसी जिला उपाध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव
बंगाल मिरर, कुल्टी : टीएमसी कुल्टी ब्लाक के निवर्तमान अध्यक्ष सह जिला उपाध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। जिसके बाद से कुल्टी अंचल में उनके समर्थकों में मायूसी है। सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। उन्होंने भी उनके संपर्क में आये लोगों को जांच कराने की सलाह दी। उल्लेखनीय है कि वह पहले से ही बीमार हैं। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ गयी है। हालांकि उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। फिलहाल वह घर पर ही हैं। गौरतलब है कि शनिवार को ही टीएमसी जिलाध्यक्ष सह आसनसोल के मेयर कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। बंगाल मिरर द्वारा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना ईश्वर से की जाती है।