ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANDURGAPURKULTI-BARAKARPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIA

जिले में 33 बूथ बढ़ाने का प्रस्ताव

सर्वदलीय बैठक की डीएम ने

photo by RAHUL TIWARI

बंगाल मिरर, आसनसोल ः चुनाव आयोग द्वारा 2021 के मतदाता सूची का कार्य शुरू कर दिया गया है। पहले बूथों की समीक्षा का निर्देश दिया गया था। इस समीक्षा में पश्चिम बर्द्धमान में 33 एेसे बूथ पाये गये है। इससे जिले में 33 बूथ बढ़ाने का प्रस्ताव है।जहां वोटरों की संख्या 1400 से अधिक है। जिला प्रशासन द्वारा आय़ोग को यहां बूथ को विभाजित कर अतिरिक्त बूथ बनाने का प्रस्ताव आयोग को भेजा जायेगा। इसे लेकर सर्वदलीय बैठक जिला शासक पूर्णेंदु कुमार माजी ने की। बैठक में टीएमसी नेता पूर्णशशि राय, सायंतन मुखर्जी, प्रबोध राय, अभिजीत आचार्या, बीजेपी के मदन चौबे, सीपीएम के मनोज दत्ता, कांग्रेस के विंसेंट विलर, एसएम मुस्तफा, आरएसपी के आशीष बाग, फाब्ला के भवानी आचार्या आदि मौजूद थे। राजनीतिल दलों की ओर से कहा गया कि बूथों के विभाजन के दौरान ध्यान रखा जाये कि मतदाताओं को परेशानी न हो।

किस विधानसभा में किस बूथ पर अधिक मतदाता देखें

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पांडेश्वर में बूथ 27, दुर्गापुर पूर्व में बूथ 4 और 213, दुर्गापुर पश्चिम में बूथ 12,63,165, रानीगंज में बूथ संख्या 10,85,86,87, जामुड़िया में बूथ संख्या 51, आसनसोल दक्षिण विधानसभा के 13,132,148,190,242,263, आसनसोल उत्तर के 29,87,98,103,118,152,198,216,280, कुल्टी के बूथ 31,102,104,177 तथा बाराबनी के बूथ 72,199 तथा 252 में वोटरों की संख्या 1400 से अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *