PURULIA-BANKURAराजनीति

ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष बनने पर शांति भूषण सम्मानित

बंगाल मिरर, संजीव यादव, नितुरिया: नितुरिया पंचायत के उप सभापति शांति भूषण प्रसाद यादव को फिर से नितुरिया ब्लॉक तृणमूल कॉग्रेस के अध्यक्ष बनाये जानेपर उनके समर्थकों ने जाकर कार्यलय पहुच कर गुलदस्ता दुपट्टा तथा मिठाई देकर समानित किया। समानित करनेवालों में रबिन्द्र नाथ बर्मन ,सपन महनती ,बुधन कुम्भकार ,लव कुम्भकार ,दिलीप गोराई प्रभात कुम्भकार सहित अन्य लोग शामिल थे।

इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि राज्य के माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और जिले के शीर्ष नेतागण ने जो दायित्व दिया है उसे मैं निष्ठापूर्वक और ईमानदारी से निभाउंगा। साथ साथ संगठन को मजबूत कर आने वाले बिधान सभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारो को बिधान सभा भेज कर ममता बनर्जी की हाथों को मजबूत करुगा ।

Leave a Reply