ASANSOLASANSOL-BURNPUR

आरके मिशन ने गरीबों में बांटे राशन

राशन देते एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी

बंगाल मिरर, आसनसोल : रामकृष्ण मिशन आसनसोल की ओर से घाघरबूढ़ी मंदिर परिसर में मंगलवार को जरूरतमंदों के बीच राशन वितरण किया गया। यहां अतिथि के रूप में आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन तापस बनर्जी उपस्थित थे।एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि संसार के सभी जीवों में ईश्वर का वास है। मनुष्य की सेवा ही ईश्वर की सच्ची भक्ति है। आज आरके मिशन पूरी दुनिया में उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है। कोरोना संकट में मिशन ने सराहनीय कार्य किया। हजारों गरीबों को राशन दिया। यहां 200 लोगों को राशन प्रदान किया गया। इस मौके पर आरके मिशन आसनसोल के सचिव स्वामी सोमात्मानंद, स्वामी भरुपानंद आदि मौजूद थे।

Leave a Reply