RANIGANJ-JAMURIAराजनीति

जामुड़िया में कांग्रेस ने बीडीओ को दिया ज्ञापन

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया —– पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के आह्वान पर जामुड़िया ब्लाक उन्नयन अधिकारी के दफ्तर में जामुड़िया कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री ग्रामीण रोजगार योजना के लाभार्थियों की सूची अविलंब प्रकाशित करने की मांग की । इस अवसर पर विश्वनाथ यादव , सदस्य , पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा की कोरोना महामारी के दरम्यान पश्चिम बंगाल में आने वाले सभी परीयायी श्रमिकों को केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ तब तक नहीं मिलेगा जब तक की पश्चिम बंगाल सरकार जिलेवार सूची केन्द्र की सरकार को नहीं भेजेगी ।

कांग्रेस जनों ने ब्लाक उन्नयन अधिकारी कृषाणु राय को लिखित प्रतिवेदन प्रस्तुत कर जल्द से जल्द परीयायी श्रमिकों की सूची बनाने की मांग की । इस योजना में पचास हजार करोड़ रुपए आबंटित की गई है । अगर जिले में 25 हजार परीयायी श्रमिक आया है तो वह जिला इस योजना में शामिल किया जायेगा लेकिन राज्य सरकारों को इसकी जानकारी केन्द्र सरकार को भेजनी पड़ेगी । इस योजना की समय-सीमा 125 दिनों तक है जिसमें लगभग दो महीने बीत चुके हैं । इस अवसर पर उपस्थित थे सोरेन चौधरी, अध्यक्ष ,जामुड़िया ब्लाक 1 कांग्रेस कमेटी , भक्तीपदो चक्रवर्ती , अध्यक्ष, जामुड़िया ब्लाक 2 कांग्रेस कमेटी , शशांक शेखर चक्रवर्ती , मिठुन हरि , शांति गोपाल साधु ।

Leave a Reply