ASANSOL

Asansol नगरनिगम का घेराव प्रदर्शन करेगी भाजपा : चैताली

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आगामी 28 दिसंबर को आसनसोल नगरनिगम का घेराव प्रदर्शन किया जायेगा। इसे लेकर आज आसनसोल के शीतला इलाके में स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी आसनसोल नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी भाजपा पार्षद इंद्राणी आचार्य, अमित तुलस्यान, गौरव गुप्ता आदि उपस्थित थे। भाजपा नेताओं पत्रकारों को संबोधित किया यहां पर भाजपा नेताओं ने बताया कि आगामी 28 दिसंबर को आसनसोल नगर निगम के तमाम भ्रष्टाचार और नगर निगम क्षेत्र के लोगों को नागरिक सुविधाओं से वंचित करने के खिलाफ भाजपा की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा

 भाजपा न जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी ने कहा की आसनसोल नगर निगम में व्यापक भ्रष्टाचार हो रहा है यहां पर सिर्फ टीएमसी नेता अपनी जेब में भरने में मशगूल हैं उनको लोगों की परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं है उन्होंने कहा कि आसनसोल में इतनी समस्याएं हैं सर्दी के मौसम में भी लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है जाम की समस्या है लोगों को नागरिक सुविधा नहीं मिल रही हैं लेकिन नगर निगम को इससे कोई सरोकार नहीं है उन्होंने कहा कि यह बड़े शर्म की बात है कि नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी को अभी तक एक कमरा तक नहीं दिया गया है

वही चैताली तिवारी ने भी आसनसोल नगर निगम पर करारा प्रहार करते हुए कहा की नगर निगम में व्यापक भ्रष्टाचार हो रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती भाजपा पार्षदों को बोर्ड मीटिंग में बोलने नहीं दिया जाता उन्होंने कहा कि आसनसोल में जाम की इतनी बड़ी समस्या है इसके लिए पिछले बोर्ड द्वारा यह फैसला लिया गया था कि हटन रोड मोड पर एक पार्किंग प्लाजा बनाया जाएगा लेकिन इस बोर्ड द्वारा उस पार्किंग प्लाजा को शॉपिंग मॉल में परिवर्तित करने का फैसला लिया गया है उन्होंने कहा कि यह बड़े हैरानी की बात है कि जो लोग बाजार में खरीदारी करने आएंगे वह अपनी गाड़ियां कहां रखेंगे वह क्या अपनी गाड़ी कुल्टी या नियामतपुर में रखेंगे और वहां से पैदल बाजार आएंगे

उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम के पदाधिकारी के पास नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए कोई प्लानिंग नहीं है चैताली तिवारी ने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार आसनसोल आए थे तो उनकी मौजूदगी में यह फैसला हुआ था कि अगर आसनसोल नगर निगम के पदाधिकारी भ्रष्टाचार मुक्त होकर आसनसोल के विकास के लिए काम नहीं करेंगे तो भारतीय जनता पार्टी और उसका हर शाखा संगठन इसके खिलाफ पुरजोर आंदोलन खड़ा करेगा इसी क्रम में 28 तारीख को भारतीय जनता पार्टी तथा उसके हर शाखा संगठन द्वारा आसनसोल नगर निगम के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा

Leave a Reply