ASANSOLASANSOL-BURNPURLatestPolitics

केंद्र के खिलाफ गरज उठे युवा : रुपेश

बंगाल मिरर, आसनसोल :उषाग्राम स्थित अग्निकन्या भवन के सभागार में तृणमूल कांग्रेस की बांग्लार युवाशक्ति की बैठक की गयी। बैठक को संबोधित करते पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश यादव ने कहा कि राज्य कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं अभिषेक बनर्जी ने युवाओं को राजनीति के मुख्यधारा में शामिल करने के लिए बांग्लार युवाशक्ति का गठन किया है। तृणमूल कांग्रेस के युवा नेताओं को अपने अपने क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को संगठन में जोड़ना होगा।

बैठक में उपस्थित युवा नेता गण

युवा ही हमारे देश के भावी नेता होंगे। केंद्र सरकार शिक्षित युवाओं को रोजगार नहीं दे रही है। शिक्षित युवा बेरोजगार हो गए है। केंद्र सरकार शिक्षा नीति को बदल रही है। युवाओं को इसके खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठानी होगी। राज्य के विकास को देखते हुए सभी विरोधी पार्टी के समर्थक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे है। इस मौके पर तृणमूल यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बबिता दास, प्रदेश सचिव चंद्रनाथ सहाना,पार्षद अभिजीत आचार्य, युवा योद्धा संजय सिंह, प्रमोद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply