ASANSOL में बंटे लड्डू, हुयी आतिशाबाजी
अमित एवं अभिजीत के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ स्वागत
बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल ः आसनसोल ( ASANSOL) के मेयर (MAYOR) जितेन्द्र तिवारी के कोरोना को मात देकर लौटने पर टीएमसी (TMC) जिला कोषाध्यक्ष अमित तुलस्यान सोनू तथा उपाध्यक्ष अभिजीत आचार्या बाप्पा के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया। गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों समर्थक उनके आवास पर पहुंचे। यहां जीटी रोड पर आतिशबाजी की गयी। शहर में सैकड़ों लोगों के बीच घी के लड्डू बांटे गये। इस दौरान मेयर परिषद सदस्य पूर्णशशि राय, टीएमसी नेता बुम्बा मुखर्जी आदि मौजूद थे।

मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि शिल्पांचलवासियों के लोगों के प्रति आभारी हूं। कोरोना पीड़ित होने के बाद संकट के दौरान हमलोगों के लिए दुआ और प्रार्थनायें की। मुख्यमंत्री के सटीक निर्देश के कारण स्वस्थ होकर घर लौटा। जितने दिन तक हमलोग अस्पताल में भर्ती थे। शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों की जनता ने दुआ और प्रार्थना की। उनकी दुआयें एवं प्रार्थनाओं का भी काफी असर हुआ।संकट में शिल्पांचल के लोगों ने हमें जो मानसिक शक्ति प्रदान की। हमलोग जिंदगी भर शिल्पांचलवासियों का यह सहयोग नहीं भूल पायेंगे। जीवन भर हमलोग आभारी रहेंगे। शीघ्र ही फिर से पहले की तरह सबकुछ सामान्य होगा।