ASANSOLASANSOL-BURNPURDURGAPURKULTI-BARAKAR

CORONA को हराने के बाद क्या कहा MAYOR ने

सुनें क्या कह रहे हैं मेयर

बंगाल मिरर, आसनसोल ः CORONA को हराने के बाद MAYOR जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि शिल्पांचलवासियों के लोगों के प्रति आभारी हूं। कोरोना पीड़ित होने के बाद संकट के दौरान हमलोगों  के लिए दुआ और प्रार्थनायें की। मुख्यमंत्री के सटीक निर्देश के कारण स्वस्थ होकर घर लौटा। जितने दिन तक हमलोग अस्पताल में भर्ती थे। शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों की जनता ने दुआ और प्रार्थना की। उनकी दुआयें एवं प्रार्थनाओं का भी काफी असर हुआ।संकट में शिल्पांचल के लोगों ने हमें जो मानसिक शक्ति प्रदान की। हमलोग जिंदगी भर शिल्पांचलवासियों का यह सहयोग नहीं भूल पायेंगे। जीवन भर हमलोग आभारी रहेंगे। शीघ्र ही फिर से पहले की तरह सबकुछ सामान्य होगा।

Leave a Reply