ASANSOLPANDESWAR-ANDAL

ASANSOL मौत एेसी की पहचान भी मुश्किल

परासकोल के जंगल में सर कुचला शव मिला

ASANSOL मौत एेसी की पहचान भी मुश्किल

बंगाल मिरर, ओमी, अंडाल ः ASANSOL के ANDAL थाना के बनबहाल फांडी अंतर्गत परासकोल कोलियरी के पूर्वी इलाके के जंगलों में बुधवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का सर कुचला हुआ शव पाए जाने से सनसनी फैल गयी। मौके पर लोगों का तांता शव को देखने में लगा रही स्थानीय लोग बहुत प्रयास किए हो सकता है कि स्थानीय व्यक्ति हो परंतु लोगों ने जानकारी प्राप्त करने में असमर्थ रहे
जबकि घटना की प्रथम जानकारी कुछ स्थानीय महिला द्वारा सुबह शौच करने जाने वक्त देखने पर दौड़ी भागी कोलियरी के लोगों को सूचित किया बाद में सूचना अंडाल थाना के बन बहाल पुलिस को दिया गया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में कर जिला अस्पताल भेज दिया
स्थानीय टीएमसी पांडेश्वर ब्लॉक के स्पोर्ट्स सेल अध्यक्ष प्रसून बनर्जी ने बताया कि सर कुचला हुआ शव मिला हम लोगों में दहशत फैल गया है।

10 साल पहले इसी तरह सर कुचला हुआ शव क्षेत्र में पाया जाता था स्पोर्ट सेल अध्यक्ष

10 साल पहले इसी तरह इस क्षेत्र में सर कुचल कर फेंका हुआ पाया जाता था फिर क्या उसी तरह से कोई बड़ी हादसा हुआ क्या जबकि मृतक का कोई पहचान नहीं हो पाया इस जंगल के पीछे अवैध मिट्टी कटाई का कार्य अवैध लोगों द्वारा किया जा रहा है पता नहीं जिसने भी यह कार्य किया है बहुत ही अनुभवी है उसे यह स्थान की जानकारी प्राप्त है पुलिस जांच में छुट्टी है
अंडाल थाना प्रभारी पार्थो घोष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लग पाएगा कि व्यक्ति गिर कर मारा है या उसे कोई मारा है अभी विशेष कुछ बताया नहीं जा सकता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *