RANIGANJ-JAMURIA

CISF की छापेमारी से मचा हड़कंप

75 टन चोरी का कोयला जब्त
CISF की छापेमारी से मचा हड़कंप

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुडिया:सीआईएसएफ (CISF) कुनुस्तोडिया और श्रीपुर की टीम ने श्रीपुर के बैजंतीपुर  इलाके और कुनुस्तोडिया के तपसी गाँव इलाके में छापेमारी अभियान चलाकर चोरी का जमा अवैध कोयला जब्त किया गया।इस संबंध में सीआईएसएफ श्रीपुर कैंप के प्रभारी निरीक्षक एके सिंह ने बताया की सीआईएसएफ टीम ने गुप्त सूचना के अधार पर श्रीपुर क्षेत्र के बैजंतीपुर और कुनुस्तोडिया क्षेत्र के तपसी गाँव के विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया गया।सीआईएसएफ टीम को अवैध कोयला जमा होने की जानकारी मिली तथा जानकारी मिलने के बाद सीआईएसएफ की दोनों टीम कुनुस्तोडिया और श्रीपुर ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये छपेमारी अभियान चलाया।

इस छपेमारी अभियान में श्रीपुर से 50 टन अवैध कोयला जब्त किया।वहीं दुसरी ओर कुनुस्तोडिया के नार्थ सियारसोल ओसीपी के समीप तपसी गांव के विभिन्न इलाकों से 25 टन अवैध कोयला जप्त किया गया।इस अभियान में कुनुस्तोडिया सीआईएसएफ कैंप के प्रभारी दीपक बहामनी और उनकी टीम के सदस्य भी साथ रहे।छापामारी अभियान के दौरान जप्त किया कोयला को कागजी कार्रवाई के बाद ईसीएल को सुपुर्द कर दिया है।सीआईएसएफ श्रीपुर कैम्प प्रभारी निरीक्षक एके सिंह और कुनुस्तोडिया कैम्प प्रभारी उप निरीक्षक दिपक बहमनी छापेमारी का नेतृत्व कर रहे थे।उन्होने कहा कि सीआईएसएफ के समादेष्टा मिथिलेश कुमार के निर्देशानुसार ईसीएल के विभिन्न इलाकों में अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ लगातार छपेमारी अभियान चलाये जा रहे है तथा आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply