Bihar-Up-Jharkhand

Jharkhand में घुसना है देनी होगी रंगदारी !

बंगाल मिरर, धनबाद ः झारखंड (JHARKHAND) में प्रवेश के नाम पर रंगदारी वसूलने का आरोप लगा है। फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा अपने परिवार के साथ जब झारखंड में प्रवेश करने के लिए बंगाल झारखंड सीमा पर पहुंचे उनके साथ वहां खड़े लाठी धारी गुंडों ने बदतमीजी की साथ ही झारखंड में एंट्री के नाम पर दो सौ रुपयों की मांग की वहां पदस्थापित अधिकारी भी मुक दर्शक बना रहा ।ये स्थिति जब समाज के प्रतिष्ठित लोगों के साथ जो परिवार के साथ झारखंड जा रहे हो, की है तो अंदाजा। लगाया जा सकता है की जन साधारण की क्या अवस्था होती होगी श्री शर्मा ने घटना की जानकारी ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री झारखंड, उपायुक्त रांची,और धनबाद तथा अन्य वरीय पदाधिकारियों के दे दी है।

Leave a Reply