SBI में कोरोना विस्फोट
बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल के नियामतपुर स्थित एसबीआई (SBI) शाखा में कोरोना (CORONA) विस्फोट हुआ है। एसबीआई के 3 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। जिसके बाद से कर्मियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।




बैंक कर्मियों का कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद नगर निगम की टीम ने पूरे बैंक और आसपास का परिसर को फिर से सैनिटाइज किया।
गौरतलब है कि स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक के कोरोना संक्रमित हुयी है। वह फिलहाल कोलकाता में इलाजरत है। जिसके बाद बैंक को सैनिटाइज किया गया था। इसके साथ ही बैंक के अन्य कर्मियों ने कोरोना जाचं करायी थी। कोरोना संकट के बीच बैंक कर्मी लोगों की सेवा में लगे रहे।