ASANSOLPANDESWAR-ANDAL

ECL अधिकारियों को विधायक की दो टूक

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, पांडेश्वर: ECL अधिकारियों को विधायक की दो टूक कहा। पांडेश्वर के खोट्टाडीह इलाके में भू धंसान की सूचना पाकर विधायक जितेंद्र तिवारी दौरे के लिए पहुंचे थे। उन्होंने धसान स्थल का निरीक्षण किया । इसके बाद ईसीएल अधिकारियों से सीधे शब्दों में कहा कि वह लोग अविलंब इसके लिए कार्रवाई करें इसके साथ ही हैं जो भी परिवार प्रभावित हैं। उनके पुनर्वास एवं जब तक समस्या का समाधान नहीं होता है उनके रहने और खान-पान की व्यवस्था करें उन्होंने कहा कि तकनीकी जो भी मामले हैं वह इसी अधिकारी देखे लेकिन पहले यहां के लोगों को राहत दिया जाए ।

गौरतलब है कि सोमवार की दोपहर पांडवेश्वर के खोट्टाडीह इलाके में धंसान हो गयी थी। कोलियरी आवासीय क्षेत्र में भू धंसान से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गयी । सूत्रों के अनुसार घटना पांडवेश्वर क्षेत्र के खोट्टाडीह आवासीय क्षेत्र नंबर 8 में सोमवार की दोपहर को हुई। भू धंसान के कारण क्षेत्र के कई घर क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि इलाके में मिट्टी के घरों की संख्या ज्यादा है। इस दौरान मेयर परिषद सदस्य पूर्ण शशि राय, थाना प्रभारी संजीव दे, युवा तृणमूल नेता संजय यादव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply