ASANSOLASANSOL-BURNPURNews

Asansol में पुलिस भी हो गई बेबस

लच्छीपुर रेड लाइट की दो युवतियों का उत्पात

बंगाल मिरर (exclusive), सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल : Asansol में साउथ पीपी की पुलिस भी बेबस हो गई। फतेहपुर स्थित एक बार में दो युवतियों ने ऐस उत्पात मचाया कि पुलिस भी उन्हें कंट्रोल करने में परेशान रही बाद में महिला पुलिस को बुलाकर दोनों को हिरासत में लिया गया । जांच के दौरान पता चला कि वह दोनों लच्छीपुर रेड लाइट एरिया की है ।

पुलिस की गाड़ी पर बैठी हुई दोनों युवतियां

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर स्थित एक बार में शराब पीकर दो युवतियां उत्पात मचा रही थी जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो शराब के नशे में धुत दोनों पुलिस के गाड़ी के ऊपर ही आकर बैठ गई और पुलिस के साथ ही गाली गलौज करने लगे देर रात तक ड्रामा चलता रहा। बाद में महिला पुलिस को बुलाकर उन दोनों को काबू में किया गया।

Leave a Reply