NewsWest Bengalव्यापार जगत

व्यवसायी दहशत में ः खेतान

FOSBECCI ने टास्क फोर्स का विरोध किया
फॉस्बेक्की ने केन्द्रीय मंत्री को भेजा पत्र
RP KHETAN FILE PHOTO

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज : फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FOSBECCI) की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष आरपी खेतान ने पश्चिम बर्दवान के डीएम को पत्र लिखकर टास्क फोर्स का विरोध जताया है। उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि वर्तमान में राज्य सरकार की ओर से एक टास्क फोर्स विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में जाकर तत्काल उनसे तरह-तरह के कागजात मांग रहे हैं और उन पर कार्रवाई करने की धमकी दे रहे हैं।इससे पूरे अंचल का व्यवसायी दहशत में है।

उन्होंने कहा कि कोरना महामारी के इस दौर में व्यवसाई वर्ग पहले से ही बेहद परेशान हैं । वर्तमान में जिस प्रकार से इन छोटे व्यवसायियों प्रतिष्ठानों में पहुंचकर टास्क फोर्स दहशत फैला रही है उससे हम लोग परेशान हो चुके हैं ।उन्होंने यह भी कहा की केंद्र सरकार ने कहा है कि इस प्रकार की कार्रवाई न की जाए जिससे छोटे छोटे व्यवसाई उद्योगपति वेदर परेशान हो यह भी उल्लेख किया है कि बड़े बड़े घरानों के द्वारा डी मार्ट भीमार्ट जैसे अनेकों प्रतिष्ठान पहले से ही इन्हें रुग्ण बना रखा है ।कृपया इसे गंभीरता पूर्वक ले और आगामी दिनों आने वाले दुर्गा पूजा काली पूजा दीपावली छठ पूजा जैसे त्योहारों के समय इस प्रकार की कारवाई ना की जाय।

Leave a Reply