BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANLatestNews

Postman का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला

बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सालानपुर :   सोमवार की सुबह  सालानपुर थाना क्षेत्र के पहाड़गोड़ा थानांतर्गत सामडी गांव के समीप मड़ैयाचक के जंगल में एक व्यक्ति का सड़ा गला शव पेड़ से लटका हुआ मिला। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान 50 वर्षीय विवेकानंद धीवर, न्यू कॉलोनी, आंचड़ा निवासी के रूप में पहचान हुई।  वह पेशे से पोस्टमैन (Postman) थे।  वह पिछले छह दिनों से लापता थे। 

रूपनारायणपुर फांड़ी में उनके लापता होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी।  परिवार के सदस्यों ने कहा कि मृतक विवेकानंद छह दिन पहले काम पर जाने के बाद घर नहीं लौटे थे। रूपनारायणपुर फाड़ी पर एक गुमशुदगी दर्ज की गई थी।वह हिन्दुस्तान केबल्स डाकघर में पोस्टमैन थे। 

https://wp.me/pcaZRh-2or

Leave a Reply