Bubai Gym में 31 ने किया रक्तदान
बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल : युवा एकता वेलफेयर सोसाइटी आसनसोल की तरफ कल्याणपुर सैटेलाइट टाउनशिप Bubai Gym में रक्तदान शिविर का आयोजनकिया गया आसनसोल के मेयर जितेंद्र कुमार तिवारी ने सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी की बात कही थी जिससे आसनसोल के लोगों ने प्रेरित होकर जगह जगह रक्तदान शिविर का आयोजन करना शुरू कर दिया है।
इसलिए यहां पर भी रक्तदान का आयोजन किया गया युवाओं ने कहा रक्त देना अच्छी बात है इससे सामाजिक जो दूरियां है वह हटती है और समाज में अपना भाईचारा आता है यहां पर रक्त दान आंदोलन के प्रवीर धर एवं उनके सहयोगी गण उपस्थित थे । सोसायटी के सोमेश दे ने कहा कि रक्तदान करना अच्छी बात है। इससे सामाजिक जो दूरियां हैं, वह हटती है और समाज में अपना भाईचारा आता है। इस मौके पर 31 लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर चंदन दास, राजा यादव, गुड्डू मंडल, मौनक माइती, निखिल प्रसाद सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।