ASANSOLHealthNews

Bubai Gym में 31 ने किया रक्तदान

बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल : युवा एकता वेलफेयर सोसाइटी आसनसोल की तरफ कल्याणपुर सैटेलाइट टाउनशिप Bubai Gym में रक्तदान शिविर का आयोजनकिया गया आसनसोल के मेयर जितेंद्र कुमार तिवारी ने सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी की बात कही थी जिससे आसनसोल के लोगों ने प्रेरित होकर जगह जगह रक्तदान शिविर का आयोजन करना शुरू कर दिया है।

Bubai Gym में 31 ने किया रक्तदान

इसलिए यहां पर भी रक्तदान का आयोजन किया गया युवाओं ने कहा रक्त देना अच्छी बात है इससे सामाजिक जो दूरियां है वह हटती है और समाज में अपना भाईचारा आता है यहां पर रक्त दान आंदोलन के प्रवीर धर एवं उनके सहयोगी गण उपस्थित थे । सोसायटी के सोमेश दे ने कहा कि रक्तदान करना अच्छी बात है। इससे सामाजिक जो दूरियां हैं, वह हटती है और समाज में अपना भाईचारा आता है। इस मौके पर 31 लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर चंदन दास, राजा यादव, गुड्डू मंडल, मौनक माइती, निखिल प्रसाद सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *