जानें कब तक सुधरेगी हाइवे की हालत
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज ÷ इधर केन्द्रीय मंत्री सह आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो अभी हाइवे का निरीक्षण करने में ही व्यस्त थे, कि बर्द्धमान-दुर्गापुर लोक सभा के सांसद एसएस अहलूवालिया ने हाइवे के दशा सुधारने की पूरी कहानी बता दी। उनके हस्तक्षेप से रानीगंज से पानागढ़ एन एच 2 नेशनल हाईवे सड़क के दोनों तरफ की जर्जर अवस्था की मरम्मत 15 अक्टूबर से 25 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी । सांसद श्री आहलूवालिया ने जून महीने से एनएच अधिकारियों को लगातार इस नेशनल हाईवे सड़क के दोनों तरफ की मरम्मत करने की मांग लगातार की थी। एनएच के ठेकेदारों से भी लगातार इस सड़क के मरम्मत की मांग की थी परंतु नेशनल हाईवे सड़क की मरम्मत नहीं होने के बाद पिछले सप्ताह उन्होंने केन्द्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी को पत्राचार के माध्यम से तत्काल इस सड़क निर्माण मरम्मत की मांग की थी ।
सांसद श्री एसएस आहलूवालिया ने बताया कि एनएच अधिकारियों द्वारा उन्हें पत्र मिला है जिसमें लिखा गया है कि 15 अक्टूबर से लेकर 25 नवंबर तक रानीगंज से पानागढ़ नेशनल हाईवे सड़क के दोनों तरफ की मरम्मत पूरी कर ली जाएगी । सड़क मरम्मत की की खबर से पश्चिम बर्दवान जिला के लोगों में काफी खुशी है ज्ञात हो कि कई महीनों से नेशनल हाईवे सड़क के दोनों तरफ कि सड़कें बदहाल होने के कारण आई दिनों सड़क दुर्घटनाएं हो रही थी सड़क मरम्मत हो जाने से अब दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा ।